मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रिश्वत लेता एमवीआई, साथी गिरफ्तार

06:52 AM Dec 13, 2024 IST

राजपुरा/संगरूर, 12 दिसंबर (निस)
पटियाला में तैनात मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) गुरमीत सिंह और पटियाला निवासी उसके साथी अनिल को आज विजिलेंस ने 14,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपियों को पटियाला शहर के निवासी दिनेश कुमार, जो जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स पटियाला में वसीका नवीस के रूप में कार्यरत हैं, की दर्ज शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया था कि मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर अपने निजी एजेंट अनिल के जरिए वाहन की फिटनेस के लिए स्वीकृति प्रमाणपत्र जारी करने और ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास करवाने के बदले रिश्वत मांग रहा था।
विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसमें दोनों आरोपी, गुरमीत सिंह और एजेंट अनिल, दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 14,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई।

Advertisement

Advertisement