मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महाराष्ट्र में 50% से अधिक सीटें जीतेगा एमवीए : पवार

08:36 AM Apr 21, 2024 IST

अहमदनगर, 20 अप्रैल (एजेंसी)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) राज्य में 50 प्रतिशत से अधिक लोकसभा सीटें जीतेगा। उन्होंने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी के भाषणों से ऐसा लगता है कि वह भारत के नहीं बल्कि भाजपा के प्रधानमंत्री हैं। वहीं, महाराष्ट्र के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी दिनेश शर्मा ने उनके दावे का खंडन करते हुए कहा कि पवार को ‘सपने देखने का पूरा अधिकार’ है और प्रधानमंत्री मोदी का करिश्मा राज्य में भ्रष्ट एमवीए को करारी शिकस्त देगा।
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं। एमवीए के घटक दलों के बीच हुए सीट-बंटवारे के अनुसार शिवसेना (यूबीटी) 21, कांग्रेस 17 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पवार ने यहां पत्रकारों से कहा कि कुछ सीट को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों के बीच असहमति हो सकती है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का ध्यान एक स्थिर सरकार प्रदान करने के लिए चुनाव जीतने पर है।

Advertisement

Advertisement