एमवीए ने ‘गद्दार’ शिंदे सरकार का ‘पंचनामा’ किया जारी
मुंबई, 13 अक्तूबर (एजेंसी)
महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) ने रविवार को राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए ‘गद्दारांचा पंचनामा’ (गद्दारों का साक्ष्य रिकॉर्ड) नाम से दस्तावेज जारी किया। इसमें गठबंधन ने शिंदे सरकार पर महाराष्ट्र से ‘विश्वासघात’ करने और पड़ोसी गुजरात के हित में काम करने का आरोप लगाया है। एमवीए में उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (पवार) और कांग्रेस शामिल है। गठबंधन अकसर सत्तारूढ़ गठबंधन ‘महायुति’ पर गुजरात के पाले में जा रही बड़ी योजनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने का आरोप लगाता रहा है। एमवीए द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शिवसेना और राकांपा में हुए विभाजन का हवाला देते हुए कहा, ‘केवल मैं और शरद पवार ही नहीं हैं, जिनके साथ गद्दारों ने विश्वासघात किया है बल्कि स्वयं महाराष्ट्र को विश्वासघात का सामना करना पड़ा है। यह महायुति का सबसे बड़ा पाप है।’ महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन ‘महायुति’ में भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार नीत राकांपा शामिल है। एमवीए नेताओं ने कहा कि ‘गद्दारांचा पंचनामा’ में राज्य सरकार के ‘विधायकों और पार्षदों की खरीद, सरकारी अधिकारियों के स्थानांतरण, सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए रेट कार्ड’ के साथ-साथ धारावी पुनर्विकास परियोजना, (मुंबई) सड़क के डामरीकरण और निविदाओं में घोटालों की सूची हैं। ‘पंचनामा’ में आवश्यक वस्तुओं की कीमत में ऐतिहासिक मूल्य वृद्धि का भी उल्लेख है।
महाराष्ट्र की जनता राजनीतिक परिवर्तन के लिए उत्सुक : पवार
राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के लोग राजनीतिक बदलाव के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजों में यह भावना प्रतिबिंबित होगी। एमवीए के अन्य घटकों के नेताओं के साथ यहां संवाददाता सम्मेलन में पवार ने दावा किया कि महायुति शासन के तहत राज्य प्रशासन का मनोबल गिर गया है। उन्होंने कहा, ‘हम लोगों को वर्तमान सरकार से मुक्ति दिलाना चाहते हैं और मुझे विश्वास है कि वे हमारा समर्थन करेंगे।’