For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

देश में समानता बनाए रखने के लिए आपसी बंधुता जरूरी : सीजेआई

07:02 AM Mar 10, 2024 IST
देश में समानता बनाए रखने के लिए आपसी बंधुता जरूरी   सीजेआई
- एएनआई
Advertisement

जयपुर, 9 मार्च (एजेंसी)
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को कहा कि देश में समानता को बनाए रखने के लिए आपसी बंधुता जरूरी है। उन्होंने सवाल किया कि अगर लोग एक दूसरे से लड़ेंगे तो देश आगे कैसे बढ़ेगा? जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि हमें संविधान की भावना के अनुरूप एक-दूसरे के प्रति आदर का भाव रखना चाहिए। बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में ‘हमारा संविधान हमारा सम्मान’ अभियान समारोह को संबोधित करते हुए सीजेआई ने कहा, ‘हमारे संविधान निर्माताओं के मन में मानवीय गरिमा का सर्वोच्च महत्व था।’ उन्होंने कहा, ‘डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर ने संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में यह सुनिश्चित किया कि न्याय, स्वतंत्रता और समानता के मूल्यों के साथ साथ बंधुता और व्यक्ति की गरिमा की भावना को भी संविधान बढ़ावा दे। उन्होंने स्वतंत्रता व समानता के हनन के खिलाफ बंधुता को वास्तविक सुरक्षा कवच माना व उसे सबसे ऊंचा स्थान दिया।’ उन्होंने कहा कि कहने का मतलब यह है कि देश में समानता को बनाए रखने के लिए आपसी बंधुता जरूरी है।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए जब हम ‘हमारा संविधान, हमारा सम्मान’ कहते हैं तो हमें इस बात पर भी जोर देना होगा कि हम देश में बंधुता व भाईचारे को भी बढ़ावा दें। इन भावनाओं को अपने निजी जीवन में आत्मसात करें।’ उन्होंने कहा, ‘’देश के नागरिकों को यह भी समझना होगा कि एक तरफ जहां संविधान उनके अधिकारों की बात करता है, दूसरी तरफ यह भी उम्मीद करता है कि देश के नागरिक अपने दायित्वों का निर्वहन करें।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement