जूडो में मुस्कान ने जीता गोल्ड
रोहतक, 26 जून (हप्र)
बर्लिन में स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स में मुस्कान ने जूडो लेवल 3 स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है। मुस्कान गांव बहुअकबरपुर निवासी रणवीर की पुत्री है और विशेष गुरुकुल चैरिटेबल ट्रस्ट की विशेष वोकेशनल क्लास की छात्रा है। 18 वर्षीय मुस्कान को यहां तक पहुंचाने में गुरुकुल की प्रिंसिपल सुनीता कुमारी का विशेष हाथ रहा है। गुरुकुल के निदेशक ने बताया कि सुनीता ने मुस्कान के माता-पिता को प्रेरित कर गुरुकुल में उसका दाखिला करवाया। यहां उन्होंने मुस्कान के एकेडमिक, दैनिक जीवन के कार्य, वोकेशनल ट्रेनिंग के साथ साथ जूडो सिखाने के लिए भी बहुत मेहनत की है। मुस्कान की माता रीना ने बताया कि गुरुकुल के संचालक सतीश कुमार और प्रिंसिपल सुनीता ने उनकी बेटी का जीवन बदल दिया।सतीश कुमार ने बताया कि जर्मनी से आने के बाद गुरुकुल में मुस्कान का समारोह में स्वागत किया जाएगा।