For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुस्कान चहल ने हासिल किया जेआरएफ

10:27 AM Feb 22, 2024 IST
मुस्कान चहल ने हासिल किया जेआरएफ
कैथल में अपने माता-पिता के साथ मुस्कान। -हप्र
Advertisement

कैथल (हप्र)

Advertisement

गांव कोटड़ा निवासी मुस्कान चहल ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में जेआरएफ हासिल किया है। इस चार साल के कोर्स में उसे विश्वविद्यालय की ओर से 45 हजार रुपये की फैलोशिप हर माह दी जाएगी। मुस्कान के पिता बलवान कोटड़ा जाट शिक्षण संस्थाओं के प्रधान रह चुके हैं और मौजूदा समय में जजपा के किसान सैल के जिला अध्यक्ष हैं व उनकी माता सुनीता कोटड़ा जजपा में महिला सैल की जिला अध्यक्ष हैं। मुस्कान चहल ने बताया कि उसने डीएवी स्कूल, कैथल से बारहवीं पास की थी। इसके बाद उसने स्नातक की पढ़ाई पंजाब विश्वविद्यालय के एमसीएम कॉलेज से की। उसने खालसा कॉलेज, चंडीगढ़ से एमएससी की। उसने लक्ष्य बनाया है कि मेडिकल क्षेत्र में वह प्रोफेसर बने।

Advertisement
Advertisement
Advertisement