For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मस्क नीत समूह का OpenAI को खरीदने का प्रस्ताव, ओपनएआई के CEO ने कहा- No Thanks

12:22 PM Feb 11, 2025 IST
मस्क नीत समूह का openai को खरीदने का प्रस्ताव  ओपनएआई के ceo ने कहा  no thanks
Advertisement

लॉस एंजिलिस, 11 फरवरी (एपी)

Advertisement

OpenAI deal: एलन मस्क के नेतृत्व में निवेशकों का एक समूह ओपनएआई को खरीदने के लिए लगभग 97.4 अरब डॉलर की पेशकश कर रहा है, जिसे ओपनएआई के सीईओ ने नामंजूर कर दिया है।

मस्क के वकील मार्क टोबेरॉफ के अनुसार मस्क और उनका अपना एआई स्टार्टअप ‘एक्सएआई' और निवेश फर्मों का एक संगठन चैटजीपीटी निर्माता का नियंत्रण अपने हाथों में लेना चाहते हैं।

Advertisement

ओपनएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम ऑल्टमैन ने ‘एक्स' पर अपने पोस्ट में सौदे को तत्काल खारिज कर दिया और कहा, ‘‘ नहीं धन्यवाद, लेकिन अगर आप चाहें तो हम ट्विटर (अब एक्स) को 9.74 अरब डॉलर में खरीद लेंगे।''

मस्क ने ट्विटर जिसे अब ‘एक्स' कहा जाता है, को 2022 में 44 अरब डॉलर में खरीद लिया था। मस्क और ऑल्टमैन ने 2015 में ओपनएआई को शुरू करने में मदद की थी और बाद में उनमें इस बात पर प्रतिस्पर्धा थी कि इसका नेतृत्व किसे करना चाहिए।

मस्क के 2018 में बोर्ड से इस्तीफा देने के बाद से स्टार्टअप की दिशा को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।

Advertisement
Tags :
Advertisement