मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टैरेस गार्डन में लौटी म्यूजिकल फव्वारे की रौनक

08:17 AM Aug 11, 2021 IST

चंडीगढ़/पंचकूला, 10 अगस्त (नस)

Advertisement

लंबे समय से टैरेस गार्डन में म्यूजिकल फव्वारा शुरू करने की मांग उठाते आ रहे सेक्टरवासियों के चेहरे खिल गए हैं। गार्डन में फव्वारे चालू होने से वहां की रोनक लौट आई है। लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में टैरेस गार्डन में सूनापन छा गया था। यही नहीं, पूल में पानी नहीं होने से गार्डन बेरंग लगने लगा था। इससे पार्क में लोगों का आना भी कम हो गया था। हालांकि, कोरोना काल में फव्वारों को चलाने वालों को वेतन मिलता रहा लेकिन पार्क में काम करने को था ही नहीं। सेक्टर 33 व 32 वेलफेयर सोसायटी के प्रधान जगदीप महाजन नगर निगम के मुख्य अभियंता से मिल कर उन्हें गार्डन की दुर्दशा के बारे में बताते रहे। सेक्टर 33 निवासी हरीश गुप्ता ने बताया कि गार्डन के म्यूजिकल फव्वारों के नहीं चलने से लोगों का आना कम हो गया था। इससे यहां शरारती तत्वों का जमावड़ा रहने लगा। इससे तंग आकर हरीश गुप्ता ने जगदीप महाजन को शिकायत दी थी। इस शिकायत के बारे में महाजन ने मुख्य अभियंता को अवगत करवाया। तब से म्यूजिकल फव्वारों को शुरू करने की मुहिम तेज हो पाई।

Advertisement

Advertisement
Tags :
गार्डनटैरेसफव्वारेम्यूजिकल