म्यूजिक कंपनी के प्रोड्यूसर धालीवाल को हाईकोर्ट से राहत
मोहाली, 11 मार्च (हप्र)
पंजाबी सिंगर व कलाकार सुनंदा शर्मा की शिकायत पर म्यूजिक कंपनी के प्रोड्यूसर पुष्पिंदर धालीवाल (पिंकी धालीवाल) को मटौर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह दो दिन के पुलिस रिमांड पर थे लेकिन मंगलवार को पिंकी धालीवाल को हाईकोर्ट से राहत मिल गई। हाईकोर्ट ने धालीवाल को रिलीज करने के निर्देश जारी किए हैं। पिंकी धालीवाल के वकील ने बताया कि यह पक्की जमानत नहीं है। यह सिर्फ गिरफ्तारी सही ढंग से ना होने पर रिलीज के ऑर्डर दिए गए हैं।
सुनंदा शर्मा ने प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के खिलाफ उसका वित्तीय शोषण, उत्पीड़न, मानहानि, निजी दस्तावेजों से छेड़छाड और संपत्ति पर अवैध कब्जे के आरोप लगाए थे। इस मामले में मटौर थाना पुलिस ने सुनंदा शर्मा की शिकायत पर प्रोड्यूसर पुष्पिंदर धालीवाल को शनिवार रात उसके सेक्टर-71 स्थित मकान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में सुनंदा शर्मा ने कहा कि वह एक पेशेवर कलाकार हैं और मोहाली सेक्टर-71 की एचआईजी अपार्टमेंट में रहती हैं। सुनंदा शर्मा का आरोप है कि मैड 4 म्यूजिक के सीओ पुष्पिंदर सिंह धालीवाल उर्फ पिंकी धालीवाल पिछले कई वर्षों से उसका शोषण कर रहे हैं।