For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mushtaq Khan Kidnapped: अभिनेता मुश्ताक खान का इवेंट के लिए बुलाकर किया अपहरण, दो लाख की फिरौती ली

09:46 AM Dec 11, 2024 IST
mushtaq khan kidnapped  अभिनेता मुश्ताक खान का इवेंट के लिए बुलाकर किया अपहरण  दो लाख की फिरौती ली
अभिनेता मुस्ताक खान की फाइल फोटो।
Advertisement

मुंबई. 11 दिसंबर (आईएएनएस/ट्रिन्यू)

Advertisement

Mushtaq Khan Kidnapped: कॉमेडियन सुनील पाल के बाद अब मशहूर अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण और वसूली का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में बिजनौर पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों के खिलाफ अपहरण और फिरौती की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, मेरठ निवासी व्यक्ति ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने के लिए एक इवेंट में शामिल होने के बहाने अभिनेता को बुलाया और उन्हें एडवांस में 50 हजार रुपये। 20 नवंबर को मुश्ताक खान मुंबई से दिल्ली पहुंचे, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट से मेरठ जाते समय हाईवे पर उनका अपहरण कर लिया गया।

Advertisement

कैब ड्राइवर की साजिश

मुश्ताक खान ने बताया कि कैब में ड्राइवर के साथ एक और व्यक्ति सवार था। मेरठ हाईवे पर गाड़ी को रोककर उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठाया गया। इसके बाद ड्राइवर ने दो और लोगों को गाड़ी में बैठा लिया। जब उन्होंने आपत्ति की तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें कब्जे में ले लिया।

जबरन ट्रांसफर कराए पैसे

अपहरणकर्ता उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले गए और एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। अपहर्ता कड़ी मशक्कत के बावजूद, खान और उनके बेटे के बैंक खातों से केवल 2 लाख रुपये ही ले पाए।

मस्जिद में ली शरण

रात में जब अपहरणकर्ता सो गए तो मुश्ताक खान वहां से भाग निकले और पास की एक मस्जिद में शरण ली। मस्जिद के मौलवी ने उनके परिवार से संपर्क किया और उनकी मदद की। इसके बाद वे मुंबई लौटने में सफल रहे।

पुलिस ने गठित की टीमें

बिजनौर पुलिस ने अभिनेता के मैनेजर शिवम यादव की शिकायत पर मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement