For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Murshidabad violence : BSF अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों का किया दौरा, लोगों को सुरक्षा का आश्वासन

08:59 PM Apr 14, 2025 IST
murshidabad violence   bsf अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों का किया दौरा  लोगों को सुरक्षा का आश्वासन
Advertisement

कोलकाता, 14 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों को शांति बहाल करने के लिए सभी आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया। अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्व) रवि गांधी के नेतृत्व में बीएसएफ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सुती और समशेरगंज पुलिस थाना क्षेत्रों के साथ-साथ धुलियान के कई अशांत इलाकों का दौरा किया- ये सभी क्षेत्र मुस्लिम बहुल जिले में स्थित हैं, जहां सप्ताहांत में व्यापक अशांति देखी गई।

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के एक बयान के अनुसार, गांधी दिन में पहले मालदा पहुंचे और हिंसा प्रभावित इलाकों का गहन दौरा किया, उनके साथ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक करणी सिंह शेखावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे। टीम ने पीड़ितों और स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उन्हें बल के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। गांधी ने दौरे के बाद बताया कि हमने लोगों से बात की और उन्हें उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया। हमने स्थानीय लोगों और वहां तैनात हमारे जवानों से बातचीत की। स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। कुछ लोगों ने सूर्यास्त के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने रात में गड़बड़ी की शिकायत की। हमने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है और सुरक्षा में किसी भी तरह की कमी को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं। गांधी ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक की, जहां उन्होंने हिंसा पर अंकुश लगाने और राज्य पुलिस के साथ घनिष्ठ समन्वय सुनिश्चित करने के लिए बीएसएफ की प्रतिबद्धता दोहराई। इलाके में गश्त बढ़ाने के लिए एक संयुक्त रणनीति तैयार की गई है। हम सामान्य स्थिति की वापसी सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस के साथ घनिष्ठ समन्वय में काम कर रहे हैं।

बीएसएफ के बयान में कहा गया है कि एडीजी ने पीड़ितों के साथ सहानुभूति व्यक्त की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा और जरूरतों को हरसंभव तरीके से प्राथमिकता दी जाएगी। गांधी ने प्रभावित क्षेत्रों में तैनात बीएसएफ जवानों के प्रयासों की भी सराहना की और उन्हें ‘लोगों के भरोसे पर खरा उतरने' तथा अस्थिर स्थिति को नियंत्रित करने में उनके योगदान के लिए प्रशंसा की। उन्होंने मुर्शिदाबाद और पड़ोसी मालदा जिलों में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और कर्मियों को पूरी सतर्कता एवं चौकसी बनाए रखने के निर्देश दिए।

Advertisement
Tags :
Advertisement