For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Murshidabad violence : जियाउल शेख के 2 बेटे गिरफ्तार, पिता-पुत्र की हत्या के मुख्य संदिग्धों में से एक; अन्य 6 हिरासत में

10:34 PM Apr 21, 2025 IST
murshidabad violence   जियाउल शेख के 2 बेटे गिरफ्तार  पिता पुत्र की हत्या के मुख्य संदिग्धों में से एक  अन्य 6 हिरासत में
Advertisement

भुवनेश्वर, 21 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने ओडिशा पुलिस की मदद से आज झारसुगुड़ा से जियाउल शेख के 2 बेटों को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह मुर्शिदाबाद के जाफराबाद में पिछले दिनों हुई हिंसा के दौरान पिता-पुत्र की हत्या के मुख्य संदिग्धों में से एक है। पुलिस ने शेख के दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान बानी इसराइल और सेफाउल हक के रूप में हुई है।

संबलपुर के पुलिस महानिरीक्षक (उत्तरी रेंज) हिमांशु लाल ने फोन पर बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस दल ने उन्हें रोकने के लिए चेतावनी स्वरूप हवा में चार राउंड गोलियां चलाईं। पुलिस दल ने दोनों आरोपियों को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया। बानी इसराइल और सेफाउल हक के अलावा, सोमवार को कई छापों के बाद मुर्शिदाबाद के छह और निवासियों को भी पकड़ा गया। ये लोग कथित तौर पर मुर्शिदाबाद हिंसा की घटना में शामिल हैं।

Advertisement

उनकी पहचान बाबुल एसके, अब्दुल खालिक, सबा करीम, रोनी एसके, मनारुल एसके और अजफरुल एसके के रूप में हुई है। सभी मुर्शिदाबाद के हैं। हिंसा में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। आईजीपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्तौल भी बरामद की है। पश्चिम बंगाल पुलिस एसटीएफ मुर्शिदाबाद जिले में पिता-पुत्र हरगोबिंद दास और उनके बेटे चंदन दास की हत्या के मामले की जांच के तहत दोनों की तलाश कर रही थी।

गिरफ्तार किए गए दो लोगों और हिरासत में लिए गए 6 लोगों को पूछताछ के लिए बनहरपाली पुलिस थाने ले जाया गया। ये लोग बनहरपाली थाना क्षेत्र के बुंडुबहाल में मजदूरी करते थे। ईद के दौरान अपने घर मुर्शिदाबाद गए थे और वहां कथित तौर पर हिंसा में शामिल हुए थे। उसके बाद वे झारसुगुड़ा वापस आ आए।

Advertisement
Tags :
Advertisement