युवक पर कातिलाना हमला, आरोपी गिरफ्तार
मोहाली, 18 जनवरी (हप्र )
मोहाली पुलिस ने बीती 5 जनवरी को एयरोसिटी में एक व्यक्ति पर हुए कातिलाना हमले के मामले में मास्टरमाइंड बिक्रमजीत सिंह उर्फ एकम सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जिला गुरदासपुर के गांव चौड़ का रहने वाला है। इस व्यक्ति पर आरोप था कि इसने अपने साथियों के साथ मिलकर कनिश सेतिया नाम के एक व्यक्ति पर कातिलाना हमला किया था। इस मामले में पुलिस दो व्यक्तियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उनके कब्जे से पुलिस ने एक ग्लॉक पिस्टल 9 एमएम सहित 5 कारतूस और 2 अवैध पिस्टल 30 बोर सहित दो मैग्जीन और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह और तरनदीप सिंह निवासी गांव बाड़े वाल अवाना थाना सराभा नगर जिला लुधियाना के रूप में हुई है।
डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने कहा कि पुलिस की ओर से इस व्यक्ति को थाना एयरोसिटी के एसएचओ इंस्पेक्टर जशनप्रीत सरां और पुलिस पार्टी ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कनिश सेतिया निवासी हाउसफैड कॉलोनी बठिंडा ने मामला दर्ज करवाया था। उसका आरोप था कि बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिनू से उसकी सोशल मीडिया पर काफी दिनों से बहसबाजी चल रही थी क्योंकि बिक्रमजीत सिंह ने बिना उसकी मंजूरी से उसकी व उसकी मंगेतर की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी।