मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पैसे के लेन-देन को लेकर की थी हत्या, आरोपी काबू

10:08 AM Apr 23, 2025 IST

फरीदाबाद, 22 अप्रैल (हप्र)
ट्रैक्टर चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मृतक का हत्यारोपी से पैसे का लेन-देन था। संजय एनक्लेव चाचा चौक निवासी पुष्पा ने पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में दी अपनी दरख्वास्त में बताया कि उसके पति मुकेश की जोगिंदर, राकेश, दीपक व सचिन ने रंजिश रखते हुए मिलकर हत्या की है। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में हत्या की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने अपराध शाखा डीएलएफ को मामले में कार्रवाई करने के बारे में निर्देशित किया। अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता से असल आरोपी सूबेदार निवासी सोहना रोड सरूरपुर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सूबेदार का वेल्डिंग का काम है।

Advertisement

Advertisement