24 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाई, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी, 9 सितंबर (हप्र)
जिले के गांव बोहतवास अहीर के युवक गौरव की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे में ही सुलझा लिया है। सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने हत्या करने के मुख्यारोपी गांव बोहतवास अहीर के राहुल उर्फ दादडू को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी संजीव बल्हारा ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव बोहतवास अहीर स्थित सती माता मंदिर के पीछे शव पड़ा है। थाना रामपुरा पुलिस व सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त गांव के ही 24 वर्षीय गौरव के रूप में हुई थी। मृतक के पिता बाबूलाल की शिकायत पर थाना रामपुरा में हत्या का मामला दर्ज किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच सीआईए टीम को सौंपी गई थी। डीएसपी ने बताया कि टीम ने 24 घंटे से पहले ही शनिवार की सुबह हत्या के मुख्यारोपी राहुल उर्फ दादडू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि ग्राउंड में रात को वे चार युवक बैठ कर शराब पी रहे थे। कुछ देर बाद दो युवक तो वहां से चले गए। तत्पश्चात गौरव के साथ उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस पर राहुल ने पत्थर उठा कर गौरव के सिर में मार दिया। गंभीर चोट से उसकी मौके पर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आरोपी राहुल को अदालत पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।