मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खबर-जमीन विवाद में गांव भावदीन में मर्डर

01:06 AM Jun 15, 2025 IST

सिरसा (हप्र): डिंग थाना क्षेत्र के गांव भावदीन में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। डिंग पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार गांव शहीदांवाली निवासी बिशम्बर (32 वर्षीय ) ने गांव भावदीन में ठेके पर जमीन ली हुई है, जिस पर खेती करता था। बताया जाता है कि जमीन के ठेके को लेकर दो पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा था। शुक्रवार रात को बिशम्बर इसी मामले में अपने कुछ लोगों के साथ गांव भावदीन में गया हुआ था। दोनों पक्षों में लेन-देन को लेकर विवाद बढ़ गया। पहले लाठी-डंडे चले और बाद में एक पक्ष ने गोली चला दी जोकि बिशम्बर को लगी। गंभीर रूप से घायल बिशम्बर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि इस विवाद में आधा दर्जन अन्य लोग भी घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही डिंग पुलिस भावदीन पहुंची और मौका मुआयना किया। मामले में पुलिस साक्ष्य जुटा रही है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Murder in village Bhavdinगांव भावदीन में मर्डर