मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Husband Murder In UP : 10 दिन पहले दुबई से लौटा था पति, महिला ने प्रेमी के साथ मिल कर दी हत्या; शव के टुकड़ों को सूटकेस में भरकर फेंका

09:42 PM Apr 21, 2025 IST

गोरखपुर, 21 अप्रैल (भाषा)
उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक महिला ने 10 दिन पहले दुबई से लौटे पति की प्रेमी के साथ मिलकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक का शव घर से करीब 55 किलोमीटर दूर एक खेत में पड़े सूटकेस से बरामद किया गया।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मृतक नौशाद अहमद (38) दस दिन पहले दुबई से भटौली गांव लौटा था और सूटकेस पर लगे विमानन कंपनी के टैग के जरिये उसकी शिनाख्त की गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तरकुलवा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी एक किसान ने रविवार सुबह अपने खेत में एक लावारिस ट्रॉली बैग देखा, जिसके अंदर एक व्यक्ति के शव के टुकड़े रखे हुए थे। पुलिस ने सूटकेस पर लगे विमानन कंपनी के टैग के जरिये मृतक की शिनाख्त की।

जब पुलिस नौशाद के घर पहुंची, तो उसकी पत्नी रजिया ने शुरू में दावा किया कि वह पिछली रात बाहर गया था। हालांकि, पुलिस को घर के अंदर खून के धब्बे और खेत में मिले सूटकेट जैसा एक और सूटकेस दिखाई दिया, जिससे संदेह पैदा हुआ। पूछताछ के दौरान रजिया ने अपने भतीजे रुमान की मदद से पति नौशाद की हत्या करने की बात कबूल की।

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा ने बताया कि रजिया, रुमान और उसके दोस्त हिमांशु ने देर रात दो बजे नौशाद की हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े कर एक सूटकेस में भरा। इसके बाद सूटकेस को घर से दूर एक खेत में फेंक दिया। मामले में रजिया को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि रुमान और हिमांशु फरार हैं।

नौशाद की हत्या और उसके शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, चॉपर और मूसल बरामद कर लिए गए हैं। नौशाद की बहन ने आरोप लगाया कि रजिया और रुमान के बीच प्रेम संबंध थे, जिसके कारण दोनों ने उसके भाई की हत्या कर दी। नौशाद की छह साल की एक बेटी है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi NewsHusband Murder In Uplatest newsmurder in UPMurder NewsUP CrimeUP Policeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज