मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Murder in Odisha : खून बना पानी... महज 10 रुपये के लिए काटा पिता का सिर, थाने पहुंच किया आत्मसमर्पण

07:46 PM Mar 04, 2025 IST

बारीपदा (ओडिशा), 4 मार्च (भाषा)

Advertisement

ओडिशा के मयूरभंज जिले में गुटखा खरीदने के लिए 10 रुपये देने से मना करने पर 40 वर्षीय बेटे ने मगंलवार को अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हत्या करने के बाद बेटा अपने पिता का कटा हुआ सिर लेकर पुलिस थाने चला गया और आत्मसमर्पण कर दिया।

आरोपी बेटे ने धारदार हथियार से अपने 70 वर्षीय पिता का सिर काट दिया। इसके बाद वह कटा हुआ सिर लेकर चंदुआ थाने पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया। उसकी मां मौके से फरार हो गई। आरोपी और उसके माता-पिता के बीच तीखी नोकझोंक के बाद ये हत्या की गई। मृतक की पहचान बैधार सिंह के रूप में हुई है।

Advertisement

बारीपदा के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी प्रवत मल्लिक ने बताया कि एक मामूली सी बात पर हत्या की गई। आरोपी तब नाराज हो गया जब उसके पिता ने गुटखे के लिए 10 रुपये देने से इनकार कर दिया। पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ गांव पहुंची और जांच जारी है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsFatherHindi Newslatest newsMurder in OdishaOdisha CrimeOdisha newsOdisha PoliceSonदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज