For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Murder in Jind: जींद में बाइक सवार दो युवकों को गोलियों से भूना, एक की मौत

08:54 AM Jul 07, 2025 IST
murder in jind  जींद में बाइक सवार दो युवकों को गोलियों से भूना  एक की मौत
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 7 जुलाई

Advertisement

Murder in Jind: जींद के पोली गांव के पास बाइक सवार दो युवकों को गोलियों से भून दिया गया। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि दूसरे का रोहतक पीजीआई में उपचार चल रहा है। मृतक पर हत्या, फिरौती, अपहरण, आर्म्ज एक्ट के 12 केस दर्ज थे।

हमलावर दो बाइकों पर सवार होकर आए थे। उन्होंने आते ही 15 से ज्यादा राउंड फायर किए । मामला गैंगवार से जुड़ा बताया जा रहा है। मृतक की पहचान जींद के राजपुरा भैण निवासी रिषी लोहान के रूप में हुई, जबकि घायल युवक गांव का ही मनीष बताया जा रहा है।

Advertisement

राजपुरा भैण निवासी रिषी और मनीष रात को 9 बजे के करीब जींद से रोहतक की तरफ जा रहे थे। जुलाना से आगे निकल कर पौली के पास पेट्रोल पंप से आगे-पीछे से दो बाइकों चार युवक आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इनमें गोलियां लगते ही पीछे बैठा रिषी नीचे गया और मनीष बाइक भगा ले जाने लगा, लेकिन मनीष को भी आरोपियों ने गोली मारी। इसके बाद आरोपी रोहतक की तरफ फरार हो गए।

Advertisement
Tags :
Advertisement