For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Murder in Jhajjar: झज्जर में जेठ ने कुल्हाड़ी से काटकर महिला की हत्या की, फिर खुद किया आत्महत्या का प्रयास

01:04 PM Feb 24, 2025 IST
murder in jhajjar  झज्जर में जेठ ने कुल्हाड़ी से काटकर महिला की हत्या की  फिर खुद किया आत्महत्या का प्रयास
Advertisement

झज्जर, 24 फरवरी (हमारे प्रतिनिधि)

Advertisement

Murder in Jhajjar: झज्जर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रिया कॉलोनी में जेठ ने अपनी 52 वर्षीय भाभी सुनीता की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी।

हत्या के पीछे की असली वजह अभी साफ नहीं हुई है, लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच (preliminary investigation) में पता चला है कि सुनीता और उसके जेठ राजबीर के बीच मकान को लेकर विवाद चल रहा था।

Advertisement

हत्या के बाद आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास

घटना को अंजाम देने के बाद राजबीर ने जहरीला पदार्थ (poisonous substance) निगलकर खुदकुशी करने की कोशिश की। गंभीर हालत में उसे रोहतक पीजीआई (PGI Rohtak) रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस जांच जारी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

झज्जर पुलिस (Jhajjar Police) को रात करीब 11:30 बजे घटना की सूचना (incident report) मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने एफएसएल टीम (FSL team) को बुलाया और जांच शुरू की। मृतका की बेटी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

मृतका के शव को झज्जर नागरिक अस्पताल (Jhajjar Civil Hospital) में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। जांच पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच (detailed investigation) कर रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement