मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Murder in Delhi: दिल्ली में घर के बाहर बैठे जिम मालिक की चाकू घोंपकर हत्या

09:19 AM Jul 11, 2024 IST
सांकेतिक फोटो

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Murder in Delhi: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में कुछ लोगों ने एक जिम के मालिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुमित चौधरी उर्फ ​​प्रेम (28) के रूप में हुई है।

वह पर्यटन सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी भी चलाता था। पुलिस के मुताबिक, सुमित पर कुछ लोगों ने बुधवार रात गामरी एक्सटेंशन स्थित उसके घर के बाहर हमला किया था।

Advertisement

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने बताया कि बुधवार देर रात सुमित अपने घर के बाहर बैठा था और इसी दौरान तीन-चार लोगों से उसका झगड़ा हो गया था। टिर्की के अनुसार, हमलावरों ने सुमित पर चाकू से हमला कर दिया और उसके चेहरे, गर्दन, छाती और पेट पर कई वार किए।

उसके चेहरे पर चाकू से 21 से ज्यादा बार हमला किए जाने के निशान हैं। टिर्की ने बताया कि सुमित को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि सुमित को पहले हत्या के प्रयास के एक मामले में दोषी ठहराया गया था और वह जमानत पर बाहर था। टिर्की के मुताबिक, अपराधियों की पहचान करने के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। सुमित के परिवार में उसकी पत्नी और तीन साल का बेटा है।

Advertisement
Tags :
Crime in Delhidelhi newsGamri Extension DelhiHindi Newsmurder in DelhiMurder of Gym OwnerMurder with Knifeगामरी एक्सटेंशन दिल्लीचाकू से हत्याजिम मालिक की हत्यादिल्ली में अपराधदिल्ली में हत्यादिल्ली समाचारहिंदी समाचार