उदयपुर की तरह अमरावती में हत्या, एनआईए करेगी जांच
नागपुर, 2 जुलाई (एजेंसी)
महाराष्ट्र के अमरावती शहर में कुछ लोगों द्वारा एक केमिस्ट की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, 54 वर्षीय केमिस्ट उमेश प्रह्लादराव कोल्हे ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर कुछ टिप्पणी की थी। संदेह है कि इसी पोस्ट को लेकर उनकी हत्या की गयी।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, 21 जून को हुई उमेश की हत्या के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी इरफान खान की तलाश जारी है, जो एक गैर-सरकारी संगठन चलाता है।
इस बीच, एनआईए की टीम अमरावती पहुंच गई। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने शनिवार को ट्वीट किया कि कोल्हे की ‘बर्बर हत्या’ से संबंधित मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है। एनआईए इस वारदात के तार अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से जुड़े होने की भी गहन जांच करेगी। गौरतलब है कि हाल में राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की दो लोगों ने हत्या कर दी थी। इस मामले की जांच भी एनआईए कर रही है।