मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Murder in Abohar: अबोहर में महिला सरपंच के पति की गोली मारकर हत्या, नाली विवाद बना कारण

01:07 PM Feb 20, 2025 IST
मृतक शंकर जालप की फाइल फोटो।

अबोहर, 20 फरवरी (निस)

Advertisement

Murder in Abohar: पंजाब के अबोहर (Abohar) के गांव कल्लरखेडा में गुरुवार सुबह नाली विवाद को लेकर हुए झगड़े में मौजूदा सरपंच पूनम रानी के पति शंकर जालप की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के ब्लॉक प्रधान मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने पंचायत के दौरान गुस्से में आकर उन्हें गोली मार दी।

गांव में नाली (Drainage) को लेकर कुछ लोगों के बीच विवाद चल रहा था, जिसके समाधान के लिए पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के दौरान अचानक मनोज कुमार ने गुस्से में आकर सरपंच के पति शंकर जालप पर गोली चला दी। गोली लगते ही शंकर गंभीर रूप से घायल हो गए, और परिजन उन्हें इलाज के लिए श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही थाना खुईयां सरवर की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को राउंडअप (Rounded Up) कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

आप ने की घटना की निंदा

इस घटना पर आम आदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज अरुण नारंग (Arun Narang) ने कड़ी निंदा व्यक्त की। उन्होंने कहा, "यह बेहद दुखद घटना है। दोषी चाहे किसी भी पार्टी से जुड़ा हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।" वहीं, घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही मामले की पूरी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Abohar newsHindi NewsMurder in Aboharpunjab newsअबोहर में हत्याअबोहर समाचारपंजाब समाचारहिंदी समाचार