For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

निडाना में चाकू घोंप कर हत्या, नामजदों के खिलाफ केस दर्ज

10:00 AM Nov 12, 2024 IST
निडाना में चाकू घोंप कर हत्या  नामजदों के खिलाफ केस दर्ज
Advertisement

रोहतक, 11 नवंबर (निस)
जिले के गांव निडाना में रंजिश के चलते हमलवारों ने एक सरकारी कर्मचारी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार गांव निडाना निवासी प्रदीप ने बताया कि वह तीन भाई हैं और उसका छोटा भाई 36 वर्षीय दिनेश चरखी दादरी स्थित नहर विभाग में सरकारी नौकरी पर कार्यरत था। रविवार को उसका भाई दिनेश गांव में ही था। जब शाम को दिनेश गांव की चौपाल से घर आ रहा था तभी गांव के ही विष्णु उसके दोनों लड़के, सज्जन, मुकेश उर्फ भगता व इसके दोनों लड़के, सोनू, सुनील, प्रदीप ने उसके भाई दिनेश को घेर लिया और चाकू से दिनेश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे लहुलुहान होकर दिनेश वहीं गिर गया और हमलावर वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में दिनेश को पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बहुअकबरपुर थाना पुलिस पीजीआई पहुंची और इस बारे में पता किया। मृतक दिनेश शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले गांव में दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद पंचायत ने मामले को सुलझा लिया था। मृतक के भाई प्रदीप ने बताया कि हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते ही वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस ने इस संबंध में प्रदीप की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement