मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रणजीत सिंह ढडरियांं के खिलाफ हत्या और बलात्कार का केस दर्ज

04:00 AM Dec 11, 2024 IST

पटियाला, 10 दिसंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पंजाब पुलिस ने धार्मिक उपदेशक रणजीत सिंह ढडरियांं के खिलाफ हत्या और बलात्कार के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। एक महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के करीब 12 साल पुराने इस मामले में 7 दिसंबर को पटियाला के पसियाणा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई।
पीड़िता के भाई द्वारा 26 नवंबर, 2024 को पंजाब के पुलिस महानिदेशक को दी गयी शिकायत के आधार पर आरोपी रणजीत सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि रणजीत सिंह ने बलात्कार किया और 22 अप्रैल 2012 को जहर देकर महिला की हत्या कर दी। शिकायत में यह भी कहा गया है कि आवाज उठाने पर आरोपी ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने की याचिका पर हाईकाई ने राज्य के पुलिस महानिदेशक से जवाब मांगा था। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने तत्कालीन एसएचओ और डीएसपी (जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं) के खिलाफ भी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement