मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीबीआई अभियान के तहत सऊदी अरब से वापस लाया गया हत्यारोपी

07:41 AM Nov 24, 2023 IST

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (एजेंसी)
सीबीआई के समन्वित अभियान में बृहस्पतिवार को एक हत्यारोपी को सऊदी अरब से वापस लाया गया। उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड नोटिस जारी किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि केरल पुलिस को 2006 में तिरुवनंतपुरम के थुंबा थाने में दर्ज एक हत्या मामले में सुधीश रामचंद्रन की तलाश थी। केरल पुलिस के अनुरोध पर 26 मई, 2021 को रामचंद्रन के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया गया था। इंटरपोल के साथ समन्वय कर रहे सीबीआई के ‘ग्लोबल ऑपरेशन सेंटर’ ने कई वर्षों से फरार रामचंद्रन का पता सऊदी अरब में लगाया था। सीबीआई द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘इंटरपोल एनसीबी - रियाद की सहायता से, केरल पुलिस की एक टीम द्वारा उसे 23 नवंबर, 2023 को सऊदी अरब से भारत लाया गया।’

Advertisement

Advertisement