हत्या का आरोपी 15 साल बाद गिरफ्तार
झज्जर, 28 अप्रैल (हप्र)
ऑपरेशन आक्रमण के तहत कार्रवाई करते हुए झज्जर जिला पुलिस ने करीब 15 साल पहले हुई एक हत्या के मामले में वांछित एवं उद्भोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। सहायक पुलिस आयुक्त शुभम सिंह ने बताया कि 29 नवंबर 2009 को जसौर खेड़ी में रोहद गांव की तरफ मेवात कैनाल नहर में एक शव बरामद किया गया था। उसकी पहचान दिलीप तिवारी पुत्र रामसूरत निवासी हरोता जिला सुल्तानपुर ने अपने भाई संदीप के रूप में की थी और उसने इस हत्या का आरोप अपने जीजा लक्ष्मण प्रसाद और उसके भाई प्रवेश पर लगाया था। पुलिस ने एक आरोपी लक्ष्मण निवासी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया था तथा दूसरा आरोपी प्रवेश निवासी सिमरी बालीपुर जिला फैजाबाद, उत्तर प्रदेश फरार चल रहा था। सीआईए टू के प्रभारी विवेक मलिक की टीम ने करीब 15 साल पुराने हत्या के मामले में दूसरे आरोपी प्रवेश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। प्राथमिक जांच में सामने आया कि दिल्ली में उसके भाई मृतक संदीप और आरोपी प्रवेश में लड़ाई हो गयी थी इसी रंजिश के तहत आरोपियों ने उपरोक्त मामले को अंजाम दिया गया।