नगर पालिका कर्मचारी संघ के चुनाव 20 को
07:38 AM Dec 13, 2024 IST
पानीपत, 12 दिसंबर (वाप्र)
नगरपालिका कर्मचारी संघ की इकाई का चुनाव 20 दिसंबर को होगा, चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। संघ की राज्य कमेटी की तरफ से चार चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। प्रधान पद के उम्मीदवारों ने अपने पैनल सहित अपने नामांकन पत्र भरे। सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह बांटे गये। जिसमें रेखा चंडालिया को पैन, चरण सिंह को चंडता सूरज, नरेश कुमार अठवाल को कुर्सी, राये बहादुर को शेर, जितेंद्र कुमार को कंप्यूटर चुनाव चिन्ह दिया गया। 13 दिसंबर को कोई भी प्रत्याशी नांमाकन वापिस ले सकता हैै और 20 दिसंबर को मतदान होगा।
Advertisement
Advertisement