मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निकाय मंत्री ने सुनी समस्याएं, मौके पर ही किया निदान

07:54 AM Jan 19, 2024 IST
हिसार में बृहस्पतिवार को निकाय मंत्री कमल गुप्ता के सामने समस्याएं लेकर पहुंचे लोग। -हप्र

हिसार, 18 जनवरी (हप्र)
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बृहस्पतिवार को पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में लोगों की जनसमस्याएं सुन कर उनका मौके पर समाधान करवाया। बड़ी संख्या में लोगो ने अपनी समस्या निकाय मंत्री के सम्मुख रखी। वहीं, आज सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल ट्रस्ट के एक शिष्ट मंडल ने एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग रखी गई है कि प्रदेश में चल रहे अनुमति प्राप्त अस्थाई निजी स्कूलों को सत्र 2023-24के लिए बिना बांड राशी भरवाए अस्थाई मान्यता दी जाए।
ज्ञापन में कहा गया है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को अस्थाई मान्यता देने के लिए दो लाख रुपये की शर्त रखी है, जो स्कूल प्रबंधक यह राशि बोर्ड को देने में पूरी तरह असमर्थ है। शिष्ठमंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे नरेंद्र सेठी व प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की हमेशा से नीति रही है कि शिक्षा को अधिक से अधिक प्रोत्साहन दिया जाए।

Advertisement

Advertisement