नगरपालिका कर्मचारी संघ ने किया आंदोलन का ऐलान
रोहतक, 14 अगस्त (हप्र)
सरकार शहरी स्थानीय निकायों, फायर ब्रिगेड में ठेका प्रथा, आउटसोर्सिंग, अनुबंधित, वर्क आउटसोर्स डोर टू डोर ओएंडएम के हजारों कर्मचारियों को विभाग के रोल पर पक्का करने की नीति बनाने की बजाय सरकार कम्पनी के माध्यम से रखकर कर्मचारियों को कभी पक्का नहीं करना चाहती है। नगरपालिका कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान नरेश शास्त्री ने शनिवार को यह आरोप लगाया। वे यहां कर्मचारियों के राज्य स्तरीय कन्वेंशन को सम्बोधित कर रहे थे। शास्त्री ने सरकार से पूछा कि आखिर कम्पनी बनाने की मांग किसकी है और क्या विभाग के रोल पर लगे कर्मचारियों तथा भिन्न-भिन्न विभागों में ठेके पर लगे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए भी नीति बनाई जाएगी या नहीं। उन्होंने सरकार से अग्निशमन विभाग के वेतन व अन्य खर्चों के लिए जारी किए गए 77 करोड़ रुपये की राशि को अग्निशमन विभाग के खाते में डालने की मांग की ताकि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों का वेतन ट्रेजरी से मिल सके।
संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, उप प्रधान राजेंद्र सिंह, सुभाष गुस्सर, उपमहासचिव सुनील चिंडालिया, मुख्य संगठनकर्ता राजेश बागड़ी ने सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ आंदोलन की घोषणा करते हुए कहा कि 17 अगस्त को प्रदेश के सभी शहरों में काले झण्डे लेकर रोष प्रदर्शन किए जाएंगे। 24 व 25 अगस्त को सभी पालिका, परिषदों व निगमों के समक्ष 12-12 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे, यदि सरकार ने इसके बाद भी 25 अप्रैल व 17 अगस्त के समझौतों में मानी गई मांगों कोरोना से जान जाने पर 50 लाख रुपये विशेष आर्थिक सहायता राशि व नौकरी देने, 4 हजार रुपये जोखिम भत्ता देने व ठेका प्रथा समाप्त करने आदि संबंधी मांगों को पूरा नहीं किया तो 40 हजार कर्मचारी 27 अगस्त को एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल करेंगे। सम्मेलन में कर्मी नेता संघ के राज्य सचिव नरेश मलक्ट, शारदा देवी, पुरुषोत्तम दानव, राजीव खत्री, केंद्रीय कमेठी की नेता कमला, नन्ही देवी, रमेश चिंडालिया, जयप्रकाश, रोहतक के नेता संजय विडलन, अशोक सरवन बोहत आदि उपस्थित थे।