नगर निकाय चुनाव : पर्यवेक्षक ने जांचा चुनावी खर्च का लेखा-जोखा
06:59 AM Mar 27, 2025 IST
Advertisement
हिसार, 26 मार्च (हप्र)
नगर निकाय चुनावों के समापन उपरांत बुधवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चुनावी उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए गए खर्च के ब्यौरे की जांच की गई।
बैठक की अध्यक्षता खर्च पर्यवेक्षक पुनीत शर्मा ने की। बैठक के दौरान नगर निकाय चुनाव में भाग लेने वाले मेयर एवं पार्षद पद के विभिन्न उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए चुनावी खर्च के दस्तावेजों की विस्तृत जांच की गई।
उन्होंने बताया कि चुनावी खर्च का ब्यौरा निर्धारित समय सीमा में जमा करवाना अनिवार्य होता है। बैठक में डीईटीसी तरुणा लांबा, लेखा अधिकारी जगबीर सिंह, राजबाला सहित नगर निकाय चुनाव के उम्मीदवार एवं उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
Advertisement
Advertisement