नगर पालिका चुनाव : नारनौंद में खुला आम आदमी पार्टी का खाता
नारनौंद , 13 मार्च (निस)
नारनौंद नगर पालिका चुनाव में वार्ड 6 से आम आदमी पार्टी की ज्योति ने जीत हासिल कर पार्टी का खाता खोला है। अब पार्टी जल्द ही नारनौंद में जनता के मुद्दों को लेकर बड़ा अभियान शुरू करेगी। उक्त शब्द आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रणवीर लोहान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि नारनौंद में किसी भी पार्टी ने नगर पालिका के चुनाव में सिंबल पर चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई। आम आदमी पार्टी ने सिंबल पर चुनाव लड़कर जनता का विश्वास जीता और अच्छे मत प्राप्त किए। वार्ड 6 से पार्टी प्रत्याशी ज्योति ने जीत हासिल की। पार्टी के चेयरमैन पद के उम्मीदवार मुकेश लोहान ने भी अच्छे वोट लिए। अब लोगों की जो समस्याएं हैं, उन्हें हल करवायेंगे। पार्टी सिर्फ एक वार्ड तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि सभी वार्डों में जिन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई थी, वे अपने-अपने वार्ड में सक्रिय होकर जनता के काम करेंगे। इस अवसर पर मुकेश लोहान, मनोज सिंधड़, सुभाष लोहान, अजीत इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।