मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Municipal Elections 2025 : रोहतक में दो दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके, पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े किए इंतजाम, पढ़िए पूरी खबर

02:01 PM Mar 01, 2025 IST

अनिल शर्मा/रोहतक, 1 मार्च

Advertisement

Municipal Elections 2025 : प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर दो दिन तक शराब के ठेके बंद रहेंगे। साथ ही पुलिस ने सुरक्षा बढ़ी दी है और जहां-जहां पर भी चुनाव होने है, उन्हीं स्थानों पर नाकेबंदी कर दी गई है।

पुलिस के आलाधिकारी नजर रखें हुए है और सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि प्रत्येक घंटे की रिपोर्ट मुख्यालय दे और किसी भी तरह की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके अलावा वाहनों की भी चैकिंग की जा रही है। शनिवार सुबह से ही पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी और वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है।

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता सन्नी सिंह का कहना है कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के तगड़े किए गए है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलग से रिजर्व फोर्स को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में 24 घंटे गस्त करने को कहा गया है। रोहतक सहित अन्य स्थानों पर होने वाले निकाय चुनाव को लेकर पुलिस की अलग-अलग टीम भी बनाई गई है।

शराब तस्करों पर विशेष नजर

निकाय चुनाव को लेकर शराब तस्करों पर पुलिस की विशेष नजर है। चुनाव में शराब को इस्तेमाल न हो, इसके लिए पुलिस की अलग से टीमें बनाई गई है, जोकि लगातार छापेमारी में जुटी हुई है। साथ ही जहां-जहां पर चुनाव है, उन स्थानों पर दो दिन तक शराब के ठेके बंद रखने के निर्देश दिए गए है। पुलिस ने साफ कहा है कि अगर कोई शराब का ठेका खुला पाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest newsMunicipal electionsMunicipal Elections 2025ROHTAKदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार