नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ी उठाएगा नगर निगम, 500 रुपये होगा जुर्माना
पंचकूला, 23 दिसंबर (हप्र)
महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में शनिवार को अतिक्रमण हटाओ एवं पार्किंग कमेटी की बैठक में सबसे पहले ठेकेदार द्वारा टो वैन का प्रबंध किए जाने और जो भी गाड़ी नो पार्किंग जोन में मिले, उस पर जुर्माना लगाने वाले चर्चा हुई, जिस पर निर्णय लिया गया कि ठेकेदार द्वारा टो वैन का प्रबंध किया जाए और जो भी गाड़ी नो पार्किंग जोन में मिलेगी, उस पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाए। सेक्टर 8, 9, 10 और 14 के शोरूम की बैकसाइड को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया और यह शोरूम के बैक साइड की पार्किंग सिर्फ शोरूम के मालिकों द्वारा सामान लोडिंग व अनलोडिंग के लिए ही प्रयोग में लाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सेक्टर 14 और 20 की पार्किंग का नया टेंडर लगाने निर्णय हुआ, क्योंकि इसका पुराना टेंडर खत्म हो गया है। सेक्टर 20 मार्केट का भी सर्वे कर पार्किंग की जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए गए।
कुलभूषण गोयल ने बताया कि निर्णय लिया है कि नगर निगम की किसी भी पार्किंग में अगर कोई रेहड़ी खड़ी होती है तो उस पार्किंग के ठेकेदार की जिम्मेदारी होगी। पंचकूला की एनफोर्समेंट/ एन्क्रोचमेंट टीम के लिए सर्दी की जैकेट देने का मुद्दा भी उठा, जिस पर कमेटी ने नीले रंग की जैकेट एनफोर्समेंट/ एनक्रोचमेंट टीम को 30 दिसंबर से पहले देने का निर्णय लिया।