संपत्ति कर डिफाल्टरों पर नगर निगम करेगा कार्रवाई, होगी नीलाम
करनाल, 19 फरवरी (हप्र)
प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों को बकाया सम्पत्ति कर जमा करवाने के लिए नगर निगम की ओर से जो समय दिया गया था, वह समाप्त हो गया है। अब नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीम अपनी कार्रवाई करने जा रही है। नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने सोमवार को बताया कि बीते दिनों 100 बड़े डिफाल्टरों को नोटिस जारी किए गए थे और बकाया सम्पत्ति कर जमा करवाने के लिए एक माह का समय दिया गया था। एक माह बाद सभी बकायादारों के पास नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा स्वयं विजिट कर सम्पत्ति कर जमा करवाने के लिए कहा गया और उन्हें एक सप्ताह का अंतिम समय भी दिया गया। परंतु अभी तक किसी भी डिफाल्टर की ओर से सम्पत्ति कर जमा करवाने की रुचि नहीं दिखाई गई है। इसे देखते हुए बकायादार की प्रॉपर्टी को अटैच करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 29 फरवरी, 2024 तक जो बकायादार नगर निगम के खजाने में एकमुश्त राशि जमा करवाएगा, उसे समस्त ब्याज माफी की छूट का लाभ मिलेगा। यही नहीं बकाया मूल राशि व चालू वित्त वर्ष के बिलों पर भी 15 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट अनुमत होगी। नगर निगम के खजाने में अब तक 14 करोड़ रुपये से अधिक राशि प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में जमा हो गई है।