मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वार्ड 11 से 20 में डोर-टू-डोर कचर संग्रहण करेगा नगर निगम

08:08 AM Jun 24, 2025 IST

हिसार, 23 जून (हप्र)
11 से 20 वार्ड के डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का कार्य जो एंजेसी कर रही है उसका टेंडर 30 जून को समाप्त हो रहा है। जिसको लेकर नगर निगम के मुख्य सभागार में निगमायुक्त के आदेशानुसार संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। जिसमें सीएसआई राजकुमार, एएसआई कपिल, एएसआई राहुल सैनी, सीटीएल प्रदीप जाखड़, तकनीकी एक्सपर्ट जसबीर कुण्डू सहित कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान संयुक्त आयुक्त ने बताया कि आगामी 30 जून को 11 से 20 वार्ड डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का टेंडर समाप्त हो जाएगा। इसके बाद 11 से 13 वार्ड का कार्य तकनीकी एक्सपर्ट जसबीर कुंडू, 14 से 16 वार्ड का कार्य सीटीएल प्रदीप जाखड़ और 17 से 20 वार्ड का कार्य एएसआई कपिल के द्वारा मॉनिटरिंग किया जाएगा। इसके साथ ही उनके द्वारा सैकेंडरी प्वाइंटों को साफ करवाने का कार्य की भी देखेंगे। संयुक्त आयुक्त ने बताया कि नगर निगम की और से सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है। जब तक नई एजेंसी को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का कार्य नहीं दिया जाता। तब तक नगर निगम द्वारा कार्य किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement