नगर निगम पुराना पंचकूला सड़क पर बनाएगा स्वागत द्वार
पंचकूला, 2 जनवरी (हप्र)
नगर निगम फाइनेंस एंड कांट्रेक्ट कमेटी की बैठक मंगलवार को महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और कई प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में लगभग 15 करोड़ रुपये के एजेंडे पास किए। बैठक में नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, एसई विजय गोयल, पार्षद सुनीत सिंगला भी उपस्थित रहे। कुलभूषण गोयल ने बताया कि बैठक में कालका शिमला हाईवे से पुराना पंचकूला सड़क पर सूरज सिनेमा के पास स्वागत गेट बनाने के लिए 69 लाख 32000 रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सामुदायिक केंद्र सेक्टर 21 वार्ड नंबर 3 में बैडमिंटन कम मल्टीपरपज हाल निर्माण के लिए एक करोड़ 99 लाख रुपये, सेक्टर 27 पंचकूला में बने वृद्ध आश्रम को चलाने और उसकी मेंटेनेंस के लिए एजेंसी नियुक्त करने के लिए मंजूरी दी गई। इसके अलावा गांव चंडीकोटला में सामुदायिक केंद्र बिल्डिंग निर्माण के लिए एक करोड़ 98 लाख 24 हजार रुपये, वार्ड 17 सेक्टर 25 में सामुदायिक केंद्र में बैडमिंटन-सह-मल्टीपर्कपज हाल के निर्माण के लिए एक करोड़ 79 लाख 30 हजार रुपये, वार्ड नंबर 18 सेक्टर 26 के सामुदायिक केंद्र में बैडमिंटन-सह-मल्टीपर्पज हाल निर्माण के लिए एक करोड़ 79 लाख 30 हजार रुपये, वार्ड नंबर 20 गांव खंगेसरा में सामुदायिक केंद्र की बिल्डिंग निर्माण के लिए एक करोड़ 98 लाख 24 हजार रुपये, वार्ड नंबर 20 गांव टोका में सामुदायिक केंद्र बिल्डिंग निर्माण के लिए एक करोड़ 98 लाख 24 हजार रुपये, वार्ड नंबर 20 के गांव सुखदर्शन में सामुदायिक केंद्र बिल्डिंग निर्माण के लिए एक करोड़ 98 लाख 24 हजार रुपये, वार्ड नंबर 20 में ही गांव नग्गल में सामुदायिक केंद्र बिल्डिंग निर्माण के लिए एक करोड़ 17 लाख 23 हजार रुपये के प्रस्ताव मंजूर किए गए। कुलभूषण गोयल ने बताया कि मार्च 2023 से लेकर जनवरी 2024 के बीच हुई एफएंडसीसी की बैठकों में 100 करोड़ रुपये से अधिक एजेंडे पास किए जा चुके हैं।