Municipal Corporation Faridabad : सफाई कर्मचारियों ने मंत्री राजेश नागर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा
बल्लभगढ़, 18 जनवरी (निस) : नगर निगम के सफाई कर्मचारियों (Municipal Corporation Faridabad ) ने आज भोजन अवकाश के समय में प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर के गांव भतौला स्थित निवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर के नेतृत्व में मुलाकात कर मांगों का ज्ञापन पत्र सौंपा। जिसमें प्रधान बलवीर बालगुहेर ने बताया कि नगर निगम फरीदाबाद में समायोजित किए गए 24 गांवों में 90 सफाई कर्मचारियों को भेजा गया। जिनमें गंभीर बीमारी से जूझ रहे बुजुर्ग व महिला कर्मचारी शामिल है।
Municipal Corporation Faridabad : कर्मचारियों का तबादला रद्द करने की मांग
उन्होंने कहा कि (At this time) इन कर्मचारियों का तबादला तुरन्त प्रभाव से रद्द कर किया जाना चाहिए। बालगुहेर ने मंत्री नागर से मांग की है कि 24 गांव की आबादी बढ़ी है जबकि सफाई कर्मचारियों की संख्या कुल 58 है। ज्ञापन सौंपने के दौरान ( During This) उन्होंने सरकार से क्षेत्रफल आबादी के अनुपात नए सफाई कर्मचारियों की भर्ती कर इन गांवों में भेजा जाए न कि पहले से एनआईटी जोन, बल्लभगढ़, ओल्ड फरीदाबाद में कार्यरत कर्मचारियों को भेजा जाए।
बालगुहेर के अलावा (significantly) महेन्द्र कुडिय़ा, श्रीनंद ढकोलिया, जितेन्द्र छाबड़ा ने राज्य मंत्री को बताया कि पहले इन तीनों जोनों में सफाई की संख्या काफी कम है। अगर इन तीनों जोनों में से सफाई कर्मचारियों को निगम में समायोजित 24 गांवों में भेजा जाएगा तो इन तीनों जोनों की सफाई व्यवस्था बिगड़ जाएगी।
Municipal Corporation Faridabad : रोजगार की मांग
बता दें कि ( meanwhile) नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन ने राज्य मंत्री राजेश नागर से मांग की है कि ओल्ड, एनआईटी व बल्लभगढ़ जोन से सफाई कर्मचारियों का तबादला न करते हुए उन 24 गांवों में निवास करने वाले बाल्मीकि समाज के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देकर नव सृजित ग्रेटर फरीदाबाद जोन की सफाई व्यवस्था को बेहतर तरीके से दुरूस्त किया जा सके।
ये लोग पहुंचे ज्ञापन देने
ज्ञापन देने वालों में (for this purpose) सफाई कर्मचारी यूनियन के पूर्व प्रधान गुरूचरण खाड़िया, ललिता प्रधानी, रघुबीर चौटाला, सुखबीर मौर्या, बिल्लू चिण्डालिया, धर्म सिंह मुल्ला, विरेन्द्र भण्डारी, हरी सिंह खाण्डिया, विक्की हंस, रविन्द्र टांक, सुरजीत जीनवाल, सन्नी, ललित कुमार, दीपक कुमार, माईचंद जंघालिया, श्रीपाल मौर्या, कन्हैया मेंढवाल, रणजीत चिन्डालिया, महिला नेता बीना, सत्तो, शकुन्तला, कविता, सुकन्त, इंदिरा, जगवती, राजवती, शीला सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
राशन वितरण में पारदर्शिता को लेकर सरकार गंभीर : राजेश नागर
मंत्री राजेश नागर ने चंडीगढ़ तलब किए अधिकारी
Problems Of BPTP Residents : मंत्री राजेश नागर ने चंडीगढ़ तलब किए बीपीटीपी अधिकारी