नगर निगम ने हटाये अवैध होर्डिंग्स अतिक्रमण के खिलाफ दी चेतावनी
पानीपत, 28 नवंबर (वाप्र)
विधायक प्रमोद विज द्वारा शहर में अवैध अतिक्रमण और अवैध रूप से लगाए जा रहे विज्ञापन डिस्पले का मामला उठाए जाने पर नगर निगम की टीम सक्रिय हो गई है। निगम के टीमों ने सनौली रोड, बरसत रोड सहित स्काईलार्क रोड पर अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पोस्टर, अवैध होर्डिंग्स हटाए गए हैं।
नगर निगम के अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा ले नहीं तो निगम उनके सामान को जब्त करने के साथ जुर्माना भी करेगी। नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर मनी त्यागी के नेतृत्व में चले अभियान में एटीपी दीपक राणा, एएसआई राकेश, जेई मंजीत राठी सहित पुलिस बल शामिल रहा है। स्काइलार्क विश्राम गृह के साथ इंसार बाजार के तरफ सड़क पर गाड़ी रिपेयर की दुकानें है। इस कारण अतिक्रमण की समस्या बनी रहती है। इस रोड पर लोधी का मकबरा, प्राचीन देवी मंदिर सहित कलंदर शा तक जाने का रास्ता है। देश विदेश से आने वाले लोग भी इसी रोड से धार्मिक, एतिहासिक स्थलों को देखने जाते हैं। रोड पर अतिक्रमण होने के कारण अक्सर जाम रहता है। इसे देखते हुए नगर निगम टीम ने चेतावनी दी है।