नगर निगम ने चलाया सफाई अभियान
हिसार, 31 दिसंबर (हप्र)
नगर निगम द्वारा मंगलवार को सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान दिल्ली रोड, अर्बन एस्टेट, पुष्पा कॉम्प्लेक्स व जिंदल चौक के आस-पास के क्षेत्रों में चलाया गया।
मुख्य सफाई निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि सफाई अभियान निगमायुक्त नीरज के आदेश व संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह के दिशा निर्देश से चलाया गया। मुख्य सफाई निरीक्षक ने बताया कि इस दौरान सड़कों की सफाई की गई, कूड़े के प्वाईंटों से कचरा उठाया गया, सड़कों के किनारों से मिट्टी उठाई गई व पार्कों की सफाई की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान आस-पास के क्षेत्रवासियों को घरों व दुकानों में हरे व नीले रंग डिस्टबिन रखने तथा गीला व सूखा कचरा अलग-अलग डालने व इसको नगर निगम के कचरा संग्रहण के वाहनों में अलग-अलग डालने की जानकारी दी। इसके साथ-साथ स्वच्छता बनाए रखने के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान एएसआई कपिल, एएसआई रोहित व सफाई कर्मचारी मौजूद रहें।