For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग्रामीण हलके की उखड़ी गलियों की तरफ नगर निगम का ध्यान नहीं : महीपाल सूबेदार

08:49 AM Mar 20, 2024 IST
ग्रामीण हलके की उखड़ी गलियों की तरफ नगर निगम का ध्यान नहीं   महीपाल सूबेदार
पानीपत ग्रामीण हलके की महादेव कालोनी में सभा के दौरान लोगों को संकल्प पत्र वितरित करते कांग्रेस नेता चाणक्य पंडित और महीपाल सूबेदार। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 19 मार्च (हप्र)
कांग्रेस नेता चाणक्य पंडित और महीपाल सूबेदार ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे घर घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान के तहत मंगलवार को पानीपत ग्रामीण हलके में श्मशान रोड स्थित महादेव कॉलोनी में जन संपर्क अभियान चलाया।
चाणक्य पंडित ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार की कथनी व करनी में भारी अंतर है। सरकार द्वारा गरीब व्यक्ति के जीवन को सुधारने के लिए वादे तो किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है। बढ़ती महंगाई ने गरीब परिवार के बजट को बिगाड़ कर रख दिया है। कांग्रेस नेता महीपाल सूबेदार ने कहा कि ग्रामीण हलके की बहुत सी कालोनियों की सडकें व गलियां उखड़ी पड़ी है और सरकार व नगर निगम का इनकी तरफ कोई ध्यान नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर ग्रामीण हलके की कालोनियों में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस अवसर पर जय कुमार गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, शमशेर वाल्मीकि, वीर बहादुर, मास्टर मुकेश जोगी, सूबेदार जीत प्रजापत, पवन शुक्ला, बबलू कश्यप, धर्मपाल कौशिक, सुधीर शर्मा, महबूब, कासिम खान, विशंभर गुर्जर, रामकुमार कोरी व बलजीत सैनी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement