मुनि संयमेष ने इग्नू से पास की एमए इंग्लिश की परीक्षा
07:37 AM Mar 01, 2024 IST
करनाल में मुनि संयमेष को एमए इंग्लिश की डिग्री प्रदान करते क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा. धर्म पाल। -हप्र
Advertisement
करनाल, 29 फरवरी (हप्र)
जैन मुनि संयमेष ने इग्नू से एमए अंग्रेजी की परीक्षा पास की। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, करनाल के निदेशक प्रभारी डा. धर्म पाल ने बताया कि मुनि संयमेष को एमए इंग्लिश की डिग्री श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर, इंद्री रोड जाकर प्रदान की गयी। मुनि संयमेष ने बताया कि मात्र 14 वर्ष की आयु में उन्होंने जैन धर्म में दीक्षा ग्रहण की। किसी कारण से उनकी शिक्षा बीच में छूट गयी थी लेकिन उनके मन में उच्च शिक्षा पाने की इच्छा हमेशा से प्रबल रही और उनके दृढ़ संकल्प के चलते उन्होंने वर्ष 2019 में इग्नू की एमए इंग्लिश में दाखिला लिया और सफलतापूर्वक 2021 में सभी परीक्षाओं को पास भी कर लिया। इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा. अमित कुमार जैन और अनुभाग अधिकारी रोबिन वर्मा उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement