For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Munde Murder Case : सुप्रिया सुले ने फडणवीस से किया आग्रह, कहा - महादेव मुंडे हत्या मामले में सीबीआई या एसआईटी जांच हो

04:39 PM Feb 27, 2025 IST
munde murder case   सुप्रिया सुले ने फडणवीस से किया आग्रह  कहा   महादेव मुंडे हत्या मामले में सीबीआई या एसआईटी जांच हो
Advertisement

मुंबई, 27 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Munde Murder Case : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की नेता और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से महादेव मुंडे हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) या विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने का आग्रह किया है।

सुले ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि बीड जिले के परली निवासी महादेव मुंडे का 19 अक्टूबर 2023 को अपहरण किया गया था और 22 अक्टूबर को उनकी हत्या की पुष्टि हुई थी। उन्होंने लिखा कि एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस अपराध में शामिल मुख्य आरोपियों को अभी तक पकड़ा नहीं गया है।

Advertisement

उन्होंने कहा, "इस देरी से न केवल मुंडे के परिवार को मानसिक आघात पहुंचा है, बल्कि मामले की जांच पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।" लोकसभा सदस्य ने वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में निष्पक्ष जांच की भी मांग की। उन्होंने अनुरोध किया कि मामला सीबीआई या एसआईटी को सौंप दिया जाए। सुले ने यह भी कहा कि महादेव मुंडे के परिवार ने कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा न्याय में बाधा डालने और उन्हें धमकियां देने के आरोप लगाए हैं।

उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि 10 जनवरी 2024 को मुंडे के परिवार को अज्ञात व्यक्तियों से धमकी भरे कॉल आए थे। उन्होंने सरकार से इन धमकियों की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। सांसद ने कहा कि "इस मामले को सुलझाना न केवल लोगों का विश्वास बनाए रखने के लिए जरूरी है, बल्कि यह महाराष्ट्र की प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है।"

पिछले कुछ महीनों में बीड़ जिला सुर्खियों में रहा है। मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद खासतौर से यह क्षेत्र सुर्खियों में है। संतोष देशमुख का 9 दिसंबर 2024 को अपहरण किया गया और प्रताड़ित करने के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी।

आरोप है कि उन्होंने एक ऊर्जा कंपनी से की जा रही जबरन वसूली को रोकने की कोशिश की थी। इस मामले को लेकर विपक्ष महाराष्ट्र सरकार और मंत्री धनंजय मुंडे पर लगातार हमलावर है। उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को संतोष देशमुख हत्याकांड से जुड़े एक जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement