For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tahawwur Rana: अमेरिका से आ गया मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, NIA कोर्ट में होगी पेशी

03:23 PM Apr 10, 2025 IST
tahawwur rana  अमेरिका से आ गया मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा  nia कोर्ट में होगी पेशी
Advertisement

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (एजेंसी/ट्रिन्यू)

Advertisement

Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा अमेरिका से दिल्ली पहुंच गया है। केंद्र सरकार  ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मामले में मुकदमे की पैरवी के लिए एक विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति की है।

इस बीच, दिल्ली स्थित पटियाला हाउस अदालत के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए तहव्वुर राणा को यहां पेश किए जाने की संभावना है।

Advertisement

अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के जवानों को अदालत के बाहर तैनात किया गया है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए आगंतुकों की गहन तलाशी ली जा रही है।

इस मामले की सुनवाई एक एनआईए जज द्वारा किए जाने की उम्मीद है। इस बीच, तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा कि राणा को उच्च सुरक्षा वाले जेल वार्ड में रखने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं और वे अदालत के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।

मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी राणा को अमेरिका से दिल्ली लाया गया। उसे तिहाड़ जेल में रखे जाने की संभावना है।

पाकिस्तानी कनाडाई मूल का राणा (64) 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है।

पूर्व गृह मंत्री शिंदे ने किया स्वागत

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे तथा विपक्ष के कुछ अन्य नेताओं ने बृहस्पतिवार को 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को भारत प्रत्यर्पित किए जाने का स्वागत किया। अहमदाबाद में कांग्रेस अधिवेशन में भाग ले रहे शिंदे ने इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह अच्छी बात है।''

शिंदे 2012 में तत्कालीन कांग्रेस नीत संप्रग सरकार में गृह मंत्री थे, जब मुंबई आतंकवादी हमला करने वाले पाकिस्तान के आतंकियों में से जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को पुणे की यरवदा जेल में फांसी पर लटका दिया गया था। अमेरिका के उच्चतम न्यायालय द्वारा राणा (64) का आवेदन खारिज किए जाने के बाद प्रत्यर्पण से बचने का उसका आखिरी प्रयास विफल रहा और अब उसे भारत लाया जा रहा है। राणा के भारत पहुंचने पर उसे नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है।

वह पाकिस्तान में जन्मा कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व गृह मंत्री जयंत पाटिल ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि राणा के प्रत्यर्पण से पाकिस्तान की एक आतंकी देश के रूप में भूमिका को उजागर करने और 26/11 आतंकी हमलों के सभी साजिशकर्ताओं के नाम उजागर करने में मदद मिलेगी। पाटिल ने कहा कि सही तरीके से मुकदमा चलना चाहिए।

शिवसेना (उबाठा) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि राणा का प्रत्यर्पण आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों के लिए न्याय की दिशा में एक कदम है। उन्होंने बुधवार रात ‘एक्स' पर कहा, ‘‘अब डेविड हेडली और हाफिज सईद को यहां खींचकर लाना चाहिए और सजा दी जानी चाहिए।''

Advertisement
Tags :
Advertisement