मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Allahabadia Controversy : मुंबई पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया के प्रबंधक अपूर्वा मुखीजा का बयान किया दर्ज

06:58 PM Feb 12, 2025 IST

मुंबई, 12 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Allahabadia Controversy : मुंबई पुलिस ने बुधवार को यूट्यूब शो ‘‘इंडियाज गॉट लैटेंट'' पर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मुखीजा सहित चार लोगों के बयान दर्ज किए।

खार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मुखीजा और इलाहाबादिया के प्रबंधक सहित चार लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इलाहाबादिया का बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। मुखीजा भी इस रियल्टी शो का हिस्सा थीं। महाराष्ट्र साइबर विभाग ने मंगलवार को शो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

Advertisement

महाराष्ट्र में भाजपा के उत्तर भारतीय मोर्चा के पदाधिकारी नीलोत्पल मृणाल पांडे ने विवाद सामने आने के बाद सोमवार को इलाहाबादिया एवं अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि अगर पुलिस इलाहाबादिया और शो के अन्य प्रतिभागियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करती है, तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। पांडे ने यह भी दावा किया कि रियल्टी शो में दिव्यांग व्यक्तियों के बारे में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था।

उन्होंने कहा कि वह खुद भी दिव्यांग हैं और इस संबंध में शो के प्रतिभागियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अन्य द्वारा कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट' में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर मंगलवार को कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्हें 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया।

आयोग ने इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी जैसे कंटेंट क्रिएटर द्वारा की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया है। एनसीडब्ल्यू ने शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को भी नोटिस भेजा है। माता-पिता और यौन संबंधों पर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गईं आपत्तिजनक टिप्पणियों की व्यापक पैमाने पर आलोचना हुई है।

इलाहाबादिया ने हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब रियलिटी कार्यक्रम 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में एक प्रतियोगी से उसके माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर सवाल करते हुए एक विवादास्पद टिप्पणी की, जिसके कारण कई लोगों ने उनके ‘पॉडकास्ट' पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है।

इलाहाबादिया का ‘एक्स' पर छह लाख से अधिक, इंस्टाग्राम पर 45 लाख से अधिक ‘फॉलोअर' और यूट्यूब चैनल पर 1.05 करोड़ ‘सब्सक्राइबर' हैं। व्यापक पैमाने पर आलोचना होने के बाद यूट्यूबर इलाहाबादिया ने माफी मांगी और कहा कि उन्हें ‘कॉमेडी' नहीं आती।

Advertisement
Tags :
Apoorva Mukhijacomedian Samay RainaIndia’s Got LatentMaharashtra Cyber ​​DepartmentPM Narendra ModiRanveer Allahabadia ControversyRanveer Allahbadia rowYouTubeYouTuberYouTuber Ranveer Allahbadiaरणवीर