For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mumbai News : एक चूक और चली गई जान... लोकल ट्रेन से उतरते समय बाड़ में फंसी गर्दन ने ली एक व्यक्ति की जान, रेलवे सुरक्षा पर उठे सवाल

01:36 PM Jun 05, 2025 IST
mumbai news   एक चूक और चली गई जान    लोकल ट्रेन से उतरते समय बाड़ में फंसी गर्दन ने ली एक व्यक्ति की जान  रेलवे सुरक्षा पर उठे सवाल
फाइल फोटो
Advertisement

मुंबई, 5 जून (भाषा)

Advertisement

Mumbai News : मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर बृहस्पतिवार सुबह गलत तरफ से लोकल ट्रेन से उतरते समय लोहे की बाड़ में गर्दन फंसने से 27 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

घटना पश्चिमी रेलवे नेटवर्क पर स्थित स्टेशन पर सुबह करीब 9.45 बजे हुई। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लोकल ट्रेन से उतरने की कोशिश के दौरान व्यक्ति की गर्दन बाड़ में फंस गई।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि उसे नायर अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

अधिकारी के अनुसार उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे और घटना के गवाह कुछ यात्रियों के अनुसार, व्यक्ति विपरीत दिशा से उतरने की कोशिश कर रहा था, जो बाड़ वाला क्षेत्र है। अधिकारी ने बताया कि कोशिश के दौरान उसकी गर्दन बाड़ में फंस गई और वह जख्मी हो गया।

Advertisement
Tags :
Advertisement