For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुंबई हमला तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ

08:03 AM Aug 19, 2023 IST
मुंबई हमला तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ
Advertisement

वाशिंगटन, 18 अगस्त (एजेंसी)
अमेरिका की एक अदालत ने 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के आरोपी और पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यापारी तहव्वुर राणा की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका खारिज कर दी है। इसके बाद अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन द्वारा उसे भारत प्रत्यर्पित करने के लिए प्रमाणपत्र जारी करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
बहरहाल, राणा ने इस आदेश के खिलाफ ‘नाइंथ सर्किट कोर्ट' में याचिका दाखिल की है। ‘सेंट्रल डिस्िट्रक्ट ऑफ कोलंबिया' में ‘यूनाइटेड स्टेट डिस्िट्रक्ट' के न्यायाधीश डेल एस फिशर ने अपने आदेश में कहा कि राणा की दलील है कि संधि के तहत उसे प्रत्यर्पित नहीं किया जा सकता, उसका दूसरा तर्क यह है कि सरकार ने यह बात साबित नहीं की है कि यह मानने का संभावित कारण है कि राणा ने भारत में वे अपराध किए जिन्हें लेकर उसके खिलाफ अभियोग चलाया जाना है। न्यायाधीश ने दोनों ही दलीलें खारिज कर दीं। गौर हो कि मुंबई आतंकवादी हमलों में छह अमेरिकी नागरिक सहित कुल 166 लोगों की जान गई थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement