For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mumbai Airport : मुंबई हवाई अड्डा ने जमीनी रखरखाव कार्यों के लिए इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज को जोड़ा, सेलेबी से करार रद्द होने के बाद फैसला

10:25 PM May 16, 2025 IST
mumbai airport   मुंबई हवाई अड्डा ने जमीनी रखरखाव कार्यों के लिए इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज को जोड़ा  सेलेबी से करार रद्द होने के बाद फैसला
Advertisement

मुंबई, 16 मई (भाषा)
मुंबई हवाई अड्डा ने कहा कि उसने इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज को 3 महीने तक यहां पर जमीनी रखरखाव का काम सौंपा है। जमीनी रखरखाव (ग्राउंड हैंडलिंग) का अर्थ है कि विमान को हवाई अड्डे पर दी जाने वाली सेवाएं और उससे संबंधित अन्य कार्य।

Advertisement

इसमें विमान की सफाई, ईंधन भरने, सामान को उतारने और चढ़ाने जैसे काम शामिल हैं। यह घोषणा अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ने मुंबई और अहमदाबाद हवाई अड्डे के लिए सेलेबी एनएएस के साथ समझौतों को खत्म करने के एक दिन बाद की गई। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर तुर्की की कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी।

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) ने एक बयान में कहा कि इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज को तत्काल प्रभाव से अगले तीन महीनों के लिए हवाई अड्डे पर अंतरिम तौर पर जमीनी रखरखाव कार्यों के लिए नियुक्त किया गया है।

Advertisement

इस समय इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज नौ हवाई अड्डों पर परिचालन करती है। अदाणी समूह के तहत आने वाली एमआईएएल छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) का संचालन करती है, जो देश का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है।

Advertisement
Tags :
Advertisement