For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मनीमाजरा में बने मल्टी लेवल पार्किंग, शापिंग मॉल

08:36 AM Jun 13, 2024 IST
मनीमाजरा में बने मल्टी लेवल पार्किंग  शापिंग मॉल
Advertisement

मनीमाजरा, 12 जून (हप्र)
मनीमाजरा में विकास कार्य करवाने के लिए बुधवार को पूर्व मेयर सुरेंद्र सिंह प्रतिनिधिमंडल के साथ मेयर कुलदीप टीटा को मिले और पेश आ रही दिक्कतों का शीघ्र हल करवाने की मांग की। उनके साथ मनीमाजरा ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष मतलूब खान, प्रदेश सचिव अशोक कुमार, हरजीत सिंह सोनी, आम आदमी पार्टी के नेता अवतार सैनी, जीएस बराड़, हरबंस सिंह ग्रेवाल और एसएस परवाना भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मेयर को मनीमाजरा हाउसिंग बोर्ड चौक से फौजी ढाबा और एफआर से मनीमाजरा रेलवे ट्रैक तक सड़क की रीकार्पेटिंग करवाने, शनिमंदिर से रेलवे ट्रैक तक ग्रीन बेल्ट को गार्डन के तौर पर विकसित करने, गोबिंदपुरा और माता मनसा देवी रोड पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने, मनीमाजरा में शापिग मॉल बनाने, रेहड़ी मार्केट में पहले से पास डबल स्टोरी बूथ की योजना को लागू करने, माडर्न कांप्लेक्स और मनीमाजरा के पुराने इलाके में पीने के पानी की किल्लत को दूर करने की अपील की। प्रतिनिधिमंडल की बात को सुन कर मेयर कुलदीप ने अधिकारियों को शीघ्र समस्याओं का हल करवाने के लिए निर्देश जारी दिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement