मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पन्ना सम्मेलन के जरिए मुलाना भाजपा में आया जोश

08:59 AM Jan 16, 2024 IST

अम्बाला, 15 जनवरी(हप्र )
भारतीय जनता पार्टी की मुलाना विधानसभा क्षेत्र की सियासत को पन्ना प्रमुख सम्मेलन ने एक बार फिर सक्रिय कर दिया। बराड़ा में संपन्न हुए इस सम्मेलन के माध्यम से जहां पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा ने पार्टी हाई कमान के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं कमजोर पड़ रही पन्ना प्रमुखों की व्यवस्था को भी मजबूत रखने का संदेश दिया। हजारों की संख्या में पहुंचे पन्ना प्रमुखों व आम कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला प्रधान मनदीप राणा के साथ प्रांतीय प्रधान नायब सैनी के भी जमकर नारे लगाए। लोगों की भीड़ को देखकर भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी भी गदगद हो गए और उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को डटकर काम करने का पाठ पढ़ाया। मुलाना विधानसभा क्षेत्र अंबाला जिले का एकमात्र आरक्षित विधानसभा क्षेत्र है। पिछले चुनाव में यहां से भाजपा के प्रत्याशी पूर्व विधायक राजवीर बराड़ा ही रहे थे लेकिन वह कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मुलाना से करीबी मुकाबले में हार गए थे।

Advertisement

मुलाना हलके पर रहेगा विशेष फोकस : मनदीप

इसी बीच नवनियुक्त जिला प्रधान मनदीप राणा ने कहा कि मुलाना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को मजबूत करने के लिए खास तौर पर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार मुलाना से भी भाजपा प्रत्याशी की जीत हो इस काम को अभी से शुरू कर दिया गया है और लोकसभा चुनाव में इसके परिणाम देखने को भी मिलेंगे।

Advertisement
Advertisement